मांडलगढ़ में महेश जयंती पर 35 प्रतिभाओ का किया सम्मान, निकाली शोभायात्रा

मांडलगढ़ में महेश जयंती पर 35 प्रतिभाओ का किया सम्मान, निकाली शोभायात्रा
X

लाडपुरा (मुकेश माहेश्वरी)। मांडलगढ़ कस्बे में महेश जयंती पर्व पर आयोजित समारोह में माहेश्वरी समाज की 35 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। आम्बा की बावड़ी स्थल पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता तहसील माहेश्वरी सभा अध्यक्ष मान सिंह मुंदडा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने कहा कि व्यापार व सुसंस्कारों से ही माहेश्वरी समाज ने विशिष्ठ पहचान बनाई है लेकिन समाज में उच्च शिक्षा की कमी है ।मिशन आईएएस को लेकर उच्च शिक्षा पर सभी को विचार करना जरूरी है। उन्होंने समाज की एकता पर जोर दिया व कहा किसंगठित समाज ही प्रगति कर सकता है। समारोह में विभिन्न क्षेत्र में 35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष गोवर्धन लाल झंवर, ओम प्रकाश मुन्दडा, रमेश चन्द्र बसेर, सत्य नारायण तुरकीया, नगर अध्यक्ष सत्य नारायण भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष आशा लढ़ा थे।

इससे पूर्व भगवान महेश की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा महेश भवन से शुरु हुई जो गाजे बाजे के साथ स्टेच्यू सर्किल ,बस स्टैंड मुख्य बाजार ,गांधी चौक होती हुई अम्बा की बावड़ी पहुची ।इस दौरान युवक युवतियां नृत्य करते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई समारोह में मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा,जीएसएस अध्यक्ष इंदिरा झंवर, सुरेश झंवर, राम राय लढ़ा, संतीश सोमानी, युवा अध्यक्ष विशाल सोनी ,कैलाश चंद्र सोडानी मौजूद थे ।संचालन दीपक काबरा ने किया।

Tags

Next Story