भारिण्डा गांव में प्रथम बार मनाई जयंती,महाराज शक्ति सिंह की 483 वी जयंती

X
By - vijay |28 May 2025 12:09 AM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा पंचायत के भारिण्डा गांव में मंगलवार को रावले में प्रथम बार मनाई जयंती महाराज श्री शक्ति सिंह जी की 483 वी जयंती आज प्रथम बार शक्तावत परिवार भारिण्डा द्वारा सामूहिक रूप से मनाई गई महाराज श्री को याद करते हुये अगरबत्ती करके माल्यार्पण किया गया जिसमे नारायण सिंह, लादू सिंह, जीतेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, प्रेम सिंह, सूरज सिंह, भंवर सिंह, आदि उपस्थित रहे।
Next Story
