मेवाड़ा समाज के दो वरिष्ठ संरक्षक समाज रत्न से होंगे सम्मानित
मांडलगढ़। मेवाड़ा कलाल आम चौखला आतरी,उपरमाल एवं खेराड क्षेत्र की कार्यकारिणी के दो वरिष्ठ संरक्षको में देवीलाल मेवाड़ा पूर्व शिक्षाविद बेगू ओर नन्दलाल मेवाड़ा पूर्व शिक्षाविद लाडपुरा का समाज रत्न से सम्मान किया जायेगा। विदित रहे कि 26 मई को जोगणियां माता जी स्थित मेवाड़ा समाज की धर्मशाला में आयोजित आमसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। समाज के इन दोनों संरक्षकों द्वारा लंबे समय से समाज के विकास में अहम भूमिका रही है। समाज को एकसूत्र में बांधने व समाज मे व्याप्त कईं कुरीतियों का मिले विरोध के बावजूद इनके द्वारा अथक प्रयास कर समाज मे पसरी कुरीतियों को दूर करवाने व समाज को वर्तमान समय मे नई ऊंचाइयां प्रदान करवाने में मुख्य भूमिका निभाई है। वही समाज सुधार के पुनीत कार्य में इनके साथ समाज को नई दिशा प्रदान कराने वाली टीम में स्व.प्यारेलाल मेवाड़ी भीलवाड़ा,स्व. रामसुख कलाल बीगोद,उदयलाल मेवाड़ा टहला, स्व.सुभाषचन्द्र मेवाड़ा सारण सहित कई समाजसेवियों का अपेक्षित सहयोग उस दौर में रहा जो वर्तमान टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सुधार के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ गए है। आगामी सहस्त्र बाहु जयंती अवसर पर इन दोनों वरिष्ठ संरक्षकों को शानदार प्रशस्ति पत्र,शॉल,हार पहनाकर समाज द्वारा सम्मानित किया जायेगा। मेवाड़ा समाज द्वारा पहली बार समाज रत्न पुरुस्कार से दोनों वरिष्ठ संरक्षकों को नवाजा जायेगा।मेवाड़ा समाज के दो वरिष्ठ संरक्षक समाज रत्न से सम्मानित होंगे ! मेवाड़ा समाज द्वारा पहली बार समाज रत्न पुरुस्कार से दोनों वरिष्ठ संरक्षकों को नवाजा जायेगा।