मांडलगढ़ मॉडल स्कूल में कारगिल घाटी के शहीदों वीरों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

मांडलगढ़ मॉडल स्कूल में कारगिल घाटी के शहीदों वीरों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। मॉडल में स्कूल एनसीसी कैडेट्स द्वारा विजय दिवस के रूप में कार्यक्रम किए गए इस अवसर पर कारगिल विजय दिवस के रूप में कविता पाठ और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया छात्र आदित्य जीनगर ने कारगिल शहीदों के नाम कविता पाठ किया ।

संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह राणावत ने सभी एनसीसी के डेट्स को कारगिल में शहीद हुए सैनिकों की वीरगाथा सुनाकर जोश से ओत - प्रोत कर दिया साथ ही एनसीसी कैडेट्स को देश और मानव हित में सेवा का संदेश दिया।

एनसीसी ऑफिसर दिव्यांन अशोक कुमार द्वारा प्रार्थना सभा में करगिल घाटी में हुए युद्ध का जोशीले भाषण द्वारा उद्बोधन देते हुए छात्रों को देश सेवा को सर्वोपरी रखने की शिक्षा दी । साथ ही कारगिल युद्ध में हुई विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डाला ।

वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार ने सभी कैडेट्स को बताया कि वह किस्मत वाला होता है जिसका शरीर तिरंगे में लिपटकर आता है इस अवसर पर पूजा मराठा, सुशीलाऔर शिमला ने पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई । मंच संचालन एनसीसी ऑफिसर दिव्यांन अशोक कुमार ने किया ।

Next Story