पुलिसकर्मी पर तिलस्वां महादेव ट्रस्ट संचालकों ने लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से की तबादले की मांग

पुलिसकर्मी पर तिलस्वां महादेव ट्रस्ट संचालकों ने लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से की तबादले की मांग
X

भीलवाड़ा । तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट बिजौलियां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर बिजौलियां थाने के एएसआई नरेश कुमार शर्मा को हटाने की मांग की है। ट्रस्ट ने शर्मा पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ट्रस्ट के प्रति भड़काने का आरोप लगाया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश और सचिव मांगीलाल धाकड़ ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि एएसआई नरेश कुमार ट्रस्ट के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहा है। यही नहीं वह अपनी मनमर्जी की शर्तों को ट्रस्ट के दैनिक रजिस्टर में दर्ज करने के लिए भी मजबूर कर रहा है और दैनिक कार्यों में रूकावट डाल रहा है। यही नहीं त्यौहारों पर जब तिलस्वां महादेव मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ बढती है और जाब्ता मांगा जाता है तो नहीं भेजा जाता है। इसी के चलते चेन खींचने, महिलाओं से अभद्रता और वाहन चोरी की घटनाएं बढी है। इसके चलते ट्रस्ट को निजी स्तर पर व्यवस्था कर भीड़ को नियंत्रित करने का कार्य करना पड़ रहा है। ट्रस्ट ने पार्टी विशेष के जनप्रतिनिधि के इशारे पर यह भड़काने के कार्य का आरोप लगाया है। इसी के चलते पिछले दो माह से दानपात्र नहीं खोला जा सका है। ज्ञापन में ट्रस्ट और मंदिर परिसर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की मांग करते हुए एएसआई नरेश कुमार को हटाने की गुहार की है।

Next Story