जहाजपुर की घटना के विरोध में मांडलगढ़ के बाजार बंद
X
By - मदन लाल वैष्णव |16 Sept 2024 1:38 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर शोभायात्रा पर पत्थरबाजी से आक्रोशित विश्व हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने मांडलगढ़ कस्बे में सोमवार को बंद आह्वान किया था इस पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद गए व्यापारियों ने सुबह से स्वयं ही प्रतिष्ठान बंद रखा गया है। बाजारों सन्नाटा छाया हुुुआ हैै। कस्बे में प्रशासन अलर्ट पुलिस जाप्ता तैनात है।
Next Story
