अलगोजा व ढोलक वादन पर कलाकारों का जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान ने किया स्वागत

X
By - मदन लाल वैष्णव |9 Oct 2024 3:33 PM IST
मांडलगढ़ । श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ प्रबंध एव विकास संस्थान द्वारा आज जोगणिया माता दर्शन के लिए आए भागु नगर अमरगढ़ आदि गांव के लोक कलाकारों द्वारा अलगोजा एवं ढोलक वादन पर माताजी के सुंदर नृत्य एवं गीत की सुंदर प्रस्तुतियां देकर आम भक्तों का मन मोह लिया अपने गांव की प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने के लिए संस्था द्वारा सभी कलाकारों का जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी व सदस्य गण स्वागत किया।
Next Story
