गेणोली में शोभा यात्रा में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे
X
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । क्षेत्र के गेणोली ग्राम में शोभा यात्रा निकाली गई बाबा रामदेव के जयकारे के साथ बीज बंधेज पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ कस्बे में धूमधाम के साथ निकली गई। मेघवंशी समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से बंधन का व्रत उपवास रखा जिसका उघापन किया। शाम 4:15 बजे बाबा रामदेव भगवान के जयकारे लगाते साथ में महिलाएं शामिल हुई। शोभा यात्रा में गाजे बाजे डीजे के साथ प्रारंभ हुई जो के विभिन्न मांगों से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर परिसर पर पहुंची शोभा यात्रा में महिलाएं युवक युवतियां सभी भजनों पर नाचते गाते हुए साथ चले रहे थे वहीं रात्रि को जागरण आयोजित होगी व दोपहर बाद प्रसादी वितरण की जाएगी ।
Next Story