गायत्री परिवार की ज्योति कलश यात्रा गेणोली पहुंचीं
मांडलगढ़ ( महावीर सेन) क्षेत्र गेणोली में पहुंचीं गायत्री परिवार के संयोजक रामचंद्र कुमावत ने बताया कि ज्योति कलश को लेकर यात्रा मांडलगढ़ क्षेत्र में पहुंचीं यात्रा नीम का खेड़ा , शुरूपुरा , मोहनपुरा , और कस्बे में पहुंचीं जहां भक्तों ने यज्ञ प्रार्थना और सत्संग का आयोजन किया यात्रा के और नशा उन्मूलन के लिए जनजागरण कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम में ,रामेश्वर सोमानी , कैलाश चंद्र व्यास , घनश्याम व्यास , घीसुलाल मीणा , मांगीलाल मीणा , शंकर माली , गायत्री परिवार के लोग उपस्थित रहे । यात्रा का उद्देश्य में नैतिकता सद्भाव और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना है यात्रा के दौरान ज्योति कलशों को विभिन्न नगरों और गांवों में स्थापित किया जाएगा जाएगा जहां भक्तों ज्ञान प्रार्थना और सत्संग से समाज में व्यक्ति कुरीतियों के उन्मूलन नशा उन्मूलन पर्यावरण संरक्षण और और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाएंगे ।