गेणोली में देवनारायण मंदिर में नव कुंडात्मक 64 जोड़ों ने हवन में आहुतियां दी

X
By - vijay |7 Feb 2025 6:20 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे गेणोली गांव में देवनारायण मंदिर परिसर में बंधेज पूर्वानुमति उपलक्ष कार्यक्रम आज शुक्रवार को नव कुंडात्मक में 64 जोड़ों ने हवन में आहुतियां दी पंडित मोनू गौड़ ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे स्थापित देव देवताओं का हवन पूजन कर आह्वान किया गया नव कुंडात्मक में हवन में आहुतियां दी
Next Story
