गेणोली में 151 कलश यात्रा साथ में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे

X
By - vijay |29 Jan 2025 11:50 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेणोली गांव में 101 कलश यात्रा निकाली में गूंजे बाबा रामदेव के जयकारे साथ बाबा रामदेव महाराज कलश यात्रा गांजे के साथ कस्बे में निकली गई रेगर समाज की महिलाओं ने सामूहिक रूप से बंधन का व्रत उपवास रखा जिसका उधापन किया बाबा रामदेव भगवान के साथ जयकारे लगाते साथ में महिलाएं सिर पर कलश धारण शामिल हुई कलश यात्रा में गांजे बाजे डीजे के साथ प्रारंभ जो विभिन्न मांगों से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंची कलश यात्रा में महिलाएं युवक युवतियां सभी भजनों पर नाचते गाते हुए साथ चले रहे थे ।
Next Story
