95 यूनिट किया रक्तदान

95 यूनिट किया रक्तदान
X

मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र श्रीराम गौशाला सेवा संस्थान एवं समस्त ग्रामवासी महुआ एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाडा के तत्वधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ में आयोजित रक्तदान शिविर में 95 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंद रोगियों को सेवा में समर्पित किया । शिविर में युवाओ के साथ साथ महिलाओं एवं युवतियों ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया ।नारी शक्ति ममता कंवर , अंकिता जैन , कृष्णा कंवर, मधुबाला शर्मा, रिंकू पारीक ने रक्तदान कर ग्रामीण महिलाओ को रक्तदान जागरूकता का संदेश प्रेषित किया ।

दुर्लभ रक्त समूह के पांच रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । 25 से अधिक युवाओ ने प्रथम हर रक्तदान किया । शिविर में महुआ के साथ साथ आसपास के सभी गांवों से युवा रक्तदान करने पहुचे ।शिविर में सभी सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Next Story