चांद जी की खेड़ी में पूर्व सरपंच मोहन दास बैरागी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भजन संध्या आयोजित की

बड़लियास (रोशन वैष्णव) चांद जी की खेड़ी में वैष्णव बैरागी निमावत (परशुराम) परिवार द्वारा स्व. मोहन दास बैरागी (भू.पूर्व.सरपंच) की याद में एक शाम अमर आत्मा के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भजन संध्या आयोजित की गई ! गौरतलब है कि भाजपा नेता राजेश कुमार बैरागी के पूज्य पिताजी स्व श्री मोहन दास बैरागी (भूत पूर्व सरपंच) का 20/12/2025 को स्वर्गवास हो गया था ,उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा, क्षेत्र सेवा और परिवार के लिए जिया और वह सन 1990 के लगभग पूर्व मुख्यमंत्री स्व शिवचरण माथुर के कार्यकाल के समय ग्राम पंचायत चांद जी की खेड़ी के सरपंच रहे उनका नाम सदेव उपरमाल क्षेत्र में चुनिंदा लोगों में बड़े गर्व से लिया जाएगा!
इस श्रद्धांजलि भजन संध्या के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक युवराज वैष्णव(ककरोलिया घाटी), मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक योगेस बैरागी(कसमारिया रतनगढ़), खेराड के जाने माने भजन गायक बबलू वैष्णव (माल का खेड़ा) एवम बड़ी संख्या में समाज के कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी उपस्थिति लगाई !
कार्यक्रम देर रात तक चला एवम कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे !
