मांडलगढ़ में सुभाषचंद्र बोस की जय जयंती पर पथ संचालन निकला

X
By - मदन लाल वैष्णव |22 Jan 2026 3:48 PM IST
आकोला( रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ के भैया-बहिन का पथ संचलन गुरूवार को प्रातः 11 बजे नगर में निकाला गया ।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपतसिंह वर्मा ने बताया कि, संचलन भैया बहिन की घोष वाहिनी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए भक्त निवास से प्रारम्भ होकर सार्वजनिक निर्माण विभाग की गली से खण्डेलवाल मार्केट से गुजरते हुए स्टेच्यू सर्किल, बस स्टेण्ड, गाँधी चौक की गलियों से होते हुए विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। संचलन का नगर में गुजरते समय नगरवासियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह जयघोष की ध्वनी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।
संलचन में कक्षा 6 से 10 तक के करीब 400 भैया बहिन ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया ।
Tags
Next Story
