श्री चारभुजा नाथ के बेवाण की शोभायात्रा निकाली

X
मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे आज शुक्रवार को श्री बानोडा बालाजी के आचार्यत्व में ग्राम पंचायत गेणोली गांव सतबड़ी बालाजी धाकड़ खेड़ी में श्रीरामकृष्ण कल्कि शक्ति महायज्ञ का लेकर चारभुजा नाथ बेवाण साथ में के विमान का आगमन रथ हाथी घोड़ा पर भगवान के बेवाण साथ शोभा यात्रा डीजे पर निकाली गई जिसमें महिलाओं ने भगवान चारभुजा भजनों पर झूमे श्रद्धालु ने नृत्य करते हुए सतबड़ी बालाजी मंदिर परिसर बेवाण की रथ शोभायात्रा पहुंचेगी जहां आरती पूजा अर्चना के इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
Tags
Next Story