चोरी की घटनाओं का विरोध, थाने का घेराव कर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर फलासिया का झोपड़ा ,बलदरखा , कोतवाल का खेड़ा , करणपुरा व मांडलगढ़ के सैकड़ों महिला पुरुषों ने थाने का घेराव किया नारेबाजी कर उपखण्ड कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि ग्राम फलासिया, फलासिया का झोपड़ा बलदरखा, कोतवाल का खेड़ा, करणपुरा, होड़ा आदि गांवों में आए दिन चोरी की घटनाएं निरन्तर हो रही है । इससे क्षेत्र में दहशत एवं भय का वातावरण बना हुआ है । गत दिनों पेट्रोल पम्प के पास दोपहर 12 बजे महिला के साथ लूट की घटना कारित की गई है। आशंका के आधार पर रिपोर्ट दी गई जिसमें भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
महिलाओं ने पुलिस को सुनाई खरी-खोटी
आक्रोशित महिलाओं ने थाने में प्रदर्शन के दौरान खुले में पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पैसे वालों के साथ खड़ी है गरीब का साथ नहीं देती है इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।