वीर राणा सांगा पर राज्यसाभ द्वारा गलत टिप्पणी को लेकर मांडलगढ़ सर्व हिन्दू समाज में रोष, जलाया पुतला

X

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । उपखंड कार्यालय पर बुधवार को क्षेत्र के हिन्दू समाज व व्यापार मंडल के राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद रामलाल सुमन द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज कड़े शब्दों में निंदा कर प्रदर्शन कर सांसद का पुतला जला कर उपखंड अधिकारी को उपराष्ट्रपति के नाम के ज्ञापन दिया ।

इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , जोगणिया माता प्रबंध मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी , नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी ,प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा , पूर्व नगर पालिका विनोद ओस्तवाल पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट भैरूलाल जाट ,विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य, भाजपा ,नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश जीनगर , विधानसभा प्रभारी अनिल पारीक , अर्जुन ब्रह्म भट्ट। कुलदीप सिंह, जमनालाल सेन ,राकेश ओस्तवाल ,सिंगोली सरपंच राजेश आर्य , लाल बन्ना , व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष , के पी सिंह , नितीश गट्टाणी, सहित सामज बंधु मोजूद थे ।

Tags

Next Story