बड़लियास क्षेत्र में हाई मास्क लाईट लगने से क्षेत्रवासियों में खुशी

बड़लियास क्षेत्र में हाई मास्क लाईट लगने से क्षेत्रवासियों में खुशी
X

बड़लियास( रोशन वैष्णव)। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के सांसद कोष से व लोकप्रिय विधायक मांडलगढ़ गोपाल खंडेलवाल के प्रयास से बड़लियास चौराहे पर हाई मास्क लाईट लगाने पर ग्राम वासियों द्वारा सांसद व विधायक का आभार व्यक्त किया गया। पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह बड़लियास ने बताया कि हाई मार्क्स लाइट लगवाए जाने में क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई बड़लियास चौराया जगमग ने लगा सांसद व विधायक के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले व मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र व बड़लियास में विकास का पहीया जो पिछले 15 वर्षों से जिस गति से चल रहा है आगे भी उससे भी तेज गति से दौडेग।

Next Story