भीषण गर्मी में पक्षियों के पेयजल हेतु परिंडे बांध कर किया जागरुक

भीषण गर्मी में पक्षियों के पेयजल हेतु परिंडे बांध कर किया जागरुक
X

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। भारत विकास परिषद शाखा मांडलगढ़ महिला सदस्यों के द्वारा सेवा प्रकल्प के दौरान भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल सुविधा हेतु परिंडे बांधे गए ।

भारत विकास परिषद शाखा मांडलगढ़ महिला सदस्यों द्वारा जालेश्वर महादेव मंदिर एवं गायत्री मंदिर पर पक्षियों के लिए 50 से अधिक परिंडे बांधकर आमजन को जागरूक किया गया । साथ ही सभी महिला सदस्यों को कम से कम पांच- पांच परिंडे बांधने एवं नियमित पानी की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्त कार्यक्रम में महिला संयोजिका मंजू स्वर्णकार, शिक्षाविद् पुष्पा अरोड़ा, उपाचार्य शोभना तोषनीवाल, सीमा सोनी, कृतिका, नंदिनी, सुशीला वैष्णव, सूरज बाई, बदाम बाई, दाख बाई, मधु नायक, आशा जीनगर, नीरू जीनगर, गुलाब बाई, पुष्पा खत्री, तारा जीनगर सहित पक्षी प्रेमीगण मौजूद थे।

Tags

Next Story