भगवानपुरा डूबा भक्ति की लहर में - - कही रामलीला तो कही प्रभातफेरियो का संगम तो कही विशाल भजन संध्या

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) भगवानपुरा इन दिनो भक्ति की लहर में डूबा हुआ है जहां कहीं पर काशी से आए कलाकारो ने रामलीला का मंचन कर गॉव मे वातावरण को भक्तिमय बनाया जा रहा है वही दुसरी और विशाल हरिबोल प्रभात फेरियो के महा संगम ने भक्ति भाव मे चार चाँद लगा दिये है। और तो और पिछले चार पांच दिनो से लगातार मौसम ने करवट ले रखी है और बरसात की टपटप ने हरिबोल प्रभात फेरियो के संगम मे बाधा डालने की कोशीश की मगर भक्ति भाव के इस कार्यक्रम मे ईश्वर ने साथ देकर प्रभात फेरियो के भगवानपुरा पहुंचने से लेकर समापन तक बरसात को रोके रखा और प्रभात फेरियो के सम्पन्न होकर विदाई देते ही बरसात की टपटप शुरू हो गई । प्रभात फेरियो के महासंगम का आयोजन लादुलाल, श्यामलाल, घीसुलाल तेली द्वारा किया गया जहां बैन्डबाजो के साथ रथ मे विराजित कर शनिदेव भगवान एवं लक्ष्मीनाथ भगवान को गांव में जुलुस द्वारा बैवाण में पावणा लाकर घर पर विशाल भजन संध्या आयोजित की गई। इधर दुसरी और गॉव मे स्थित हवेली वाले हनुमानजी के स्थान पर 25 अक्टूबर से ही काशी के कलाकारो द्वारा रामचरित मानस कृत रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला को देखने के लिए भगवानपुरा ही नहीं वरन आसपास के गांव से भी ग्रामीण आनंद ले रहे हैं । इधर प्रभात फेरियो के महासंगम में 101 गांवो की प्रभात फेरियो को आमंत्रित किया गया । जिसमे मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए 71 गांव की प्रभात फेरियां शामिल हुई । प्रभात फेरियो के अध्यक्ष को आयोजकों द्वारा 251 रुपए श्रीफल एवं दुपट्टे द्वारा सम्मान भी किया गया बाद में महाप्रसाद का आयोजन किया गया ।
