मांडलगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । ब्लॉक कांग्रेस के मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार दोपहर को भक्त निवास पर संपन्न बैठक में जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पीसीसी नियुक्त पर्यवेक्षक मांडलगढ़ विधानसभा सुनील लारा , नगर कांग्रेस अध्यक्ष रशीद असीम ,पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट , पूर्व उप प्रधान भैरूलाल जाट वंदना माथुर पूर्व प्रधान सतीश जोशी , पीसीसी सदस्य कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य रफीक टांक , श्यामपुरा पूर्व सरपंच शंकर लाल मीणा , सरपंच दुर्गा लाल काबरा सरपंच प्रकाश रेगर , सूजी राम मीणा , सोम गुर्जर , एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव रणनीति पर विचार-विमर्श किया
Tags
Next Story