लाडपुरा में देवत्व पुण्य तिथी पर रक्तदान शिविर

By - vijay |16 Jun 2025 10:54 PM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जोगणिया माता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि जोशी फार्म पर शिविर का आयोजन होगा। शिविर सुबह प्रातः 9.15 बजे से आयोजित किया जाएगा। हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहे एवं देवत्व तुल्य स्वर्गीय भंवरलाल जी जोशी साहब लाडपुरा (पूर्व विधायक मांडलगढ़) की द्वितीय पुण्य स्मृति पर श्रदांजलि स्वरूप पुष्पांजलि एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
Next Story
