अनाथ गौवंशों को हरा चारा खिलाकर बंधन काटें

अनाथ गौवंशों को हरा चारा खिलाकर बंधन काटें
X

मांडलगढ़ @ खुशराज वैष्णव | बालाजी गौवंश हेल्पलाइन मांडलगढ़ के सदस्यों ने निराश्रित गौवंशो को हरा चारा खिलाया । संस्था ने मांडलगढ़ क्षैत्र के रानीखेड़ा, खटवाड़ा, गाडरियो की झोपड़ियां व नाहरगढ में सैकड़ो गोवंशों को चारा खिलाया तथा साथ ही अनेक गोवंशों को गले व पैरों में बंधे रस्सीयों के बंधन से गौवशो को मुक्त करवाया ।

मांडलगढ़ टीम अध्यक्ष दिनेश किर ने बताया की हमारी संस्था बालाजी गौवंश हेल्पलाइन भीलवाड़ा , शाहपुरा, केकड़ी जैसे शहरों के अलावा सैकड़ों छोटे-बड़े गांव कस्बों में अपनी सेवाएं दे रही हैं। संस्था अनाथ पीड़ित या दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो का निःशुल्क उपचार करवाती रही है । इसके साथ ही संस्था समय-समय पर गौवंशों के हितार्थ अनेक सामाजिक कार्य करती रहती हैं । अनाथ गौरक्षार्थ संस्था अबतक इकतीस हजार रेडीयम बेल्ट बंधवा चुकी है। इसके अलावा गौवंशों के साथ अत्याचार करने वाले अपराधियों खिलाफ संस्था समय-समय पर कानूनी कार्रवाई करती रही हैं। टीम द्वारा एक पिकअप गाड़ी हरा चारा मंगवाकर निराश्रित गोवंशों को टीम अध्यक्ष दिनेश कीर के नेतृत्व में रामपाल जी सालवी , कन्हैया जाट, सुरेन्द्र जाट, परमेश्वर साहु, मदन शर्माआदि गौ सेवकों ने सहयोग किया । जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत ने सभी गौभक्तों का आभार व्यक्त किया।

Next Story