लाडपुरा में कचरे से अटी नहरें, 7 महीने बाद भी ना तो सफाई और ना विकास हुआ

X
By - vijay |7 Jun 2025 12:00 AM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में स्थित डामटी बांध की नहरें की सफाई अभी तक नहीं हुई है। कचरे से अटी नहरें, 7 महीने बाद भी ना तो सफाई और ना विकास हुआ। ऐसे में लाडपुरा, अमरतिया, चित्तौड़िया के किसानों को नहरें सफाई होने का बेसब्री से इंतजार है लेकिन सिंचाई विभाग की लापरवाही से अभी तक नहरों की सफाई तक नहीं हुई है। समाजसेवी मोहन सिंह शक्तावत ने बताया कि गांव में नहर कचरे से भरी हुई है। बारिश के चलते डामटी खोखरा बांध में पानी की आवक भी शुरू हो गई। फिर भी विभाग ने सुध नहीं ली। ग्रामवासियों सहित डामटी बांध से सिंचित क्षेत्र के किसानों ने नहर की शीघ्र सफाई की मांग की।
Next Story
