खोतकुडी महादेव मंदिर परिसर में चूरमा बाटी का लगाया भोग

खोतकुडी महादेव मंदिर परिसर में चूरमा बाटी का लगाया भोग
X

मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे ग्राम पंचायत गेणोली में खोतकुडी महादेव भगवान शिव की भक्तित और श्रावण मास में जयकारों से शिवालय गूंज उठा ओम नम शिवाय और भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना कर चूरमा बाटी बनकर भोग लगा सभी ने परिवार की सुख समृद्धि और कामना की

Tags

Next Story