मंदिरों की नगरी झरणेश्ववर महादेव गायत्री मंदिर में ब्राह्मण समाज की सर्कल बैठक*

मंदिरों की नगरी झरणेश्ववर महादेव  गायत्री मंदिर  में ब्राह्मण समाज की सर्कल बैठक*
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा )

मांडल उपखंड की आलमास ग्राम पंचायत के झरणेश्ववर महादेव गायत्री मंदिर में रविवार को सिखवाल ब्राह्मण समाज (29 गांव) के करजालिया सर्कल की बैठक का आयोजन-मोड़ का निम्बहेड़ा की मेजबानी में हुआ।सह कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सुखवाल ने बताया कि आज रविवार को पूर्व निर्धारित करजालिया सर्कल की बैठक मेजबान ( डोलिया परिवार) मोड़ का निम्बाहेड़ा के आथित्य सत्कार के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सामाजिक परिचर्चा की गई व अगामी करजालिया सर्कल की बैठक हिसनिया में आहूत की गई। बैठक समापन के बाद सभी समाजबंधु(आगंतुकों) ने भोजन -प्रसादी की एवं डोलिया परिवार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story