बारिश के कारण फसलें पानी में डूबी नुकसान

बारिश के कारण फसलें पानी में डूबी नुकसान
X


मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र के गेणोली गांवों में लगातार एक सप्ताह से बारिश होने के कारण मूंगफली मक्का एवं अन्य फसलें पानी में डूब गई है किसानों ने बताया कि हजारों रुपए की लागत से खाद डालकर फसलों को बोया था लेकिन लगातार बारिश के कारण सभी फसलें खराब हो गई वहीं धाकड़ खेड़ी गांवों में किसानों ने बताया कि फसलों में पानी भर गया सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है

Tags

Next Story