सतबड़ी बालाजी महाराज के यहाँ से यज्ञ समापन के बाद दिव्य रथ जोगणिया माता प्रस्थान

X
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र में धार्मिक स्थल श्री सतबड़ी बालाजी मंदिर से पंच कुण्डीय यज्ञ समापन के बाद दिव्य रथ आज गुरुवार सुबह 8.15 बजे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणिया माता जी के यहाँ रवाना हुये जहा पर नवरात्रि मे होने वाले यज्ञ मे श्री बानोडा बालाजी के आचार्य तत्व मे यज्ञ होगा। बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार कल्लाजी महाराज के सानिध्य में निकाली जा रही राम दिव्य रथ यात्रा के साथ आसपास के भक्त जन पधारे वहीं ग्रामीणों ने गांवों में भी रथयात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की।
Tags
Next Story