जीवा खेड़ा ग्राम पंचायत में आज 2 करोड का विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

बड़लियास ( रोशन वैष्णव ) शनिवार को जीवा खेड़ा ग्राम पंचायत में विधायक खंडेलवाल के मुख्य अतिथि में 2 करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। विकास कार्यों में धन की कमी किसी प्रकार से नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश के अलावा देश की मोदी सरकार व प्रदेश सरकार विकास कार्य के लिए हर कदम आपके साथ है। वह आज कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत ने आकोला बड़लियास रोड के लिए विधायक से चर्चा की विधायक ने कहा कि अति शीघ्र ही रोड का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा नवीन भवन निर्माण सीसी रोड पानी की टंकी वह अलग-अलग प्रकार के कार्य किए गए जिसका आज लोकार्पण किया गया मुख्य अतिथि गोपाल खंडेलवाल विधायक मांडलगढ़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए, प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कौतही नहीं बरती जाएगी। सहित सभी प्रकार के विकास कार्यों में अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान करण सिंह बेलवा पंचायत समिति कोटडी, विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर D R हरिलाल जाट , पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह , विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, उप प्रधान कैलाश सुथार, प्रशासक रुकमा देवी जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, गोवर्धन वैष्णव, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, गोपाल जाट, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, केसरी मल, पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, रोशन वैष्णव, जीएसएस अध्यक्ष कैलाश तेली शिव शर्मा वार्ड पंच वह ग्राम वाशी। उपस्थित थे और जीवा खेड़ा विद्यालय के भव्य गेट बनाया गया 2 लाख रुपए की लागत से प्रशासक रुकमा देवी जाट प्रेमचंद जाट पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, रामकुमार जाट, के द्वारा गेट का निर्माण करवाया गया जिसका भी आज लोकार्पण हुआ इस दौरान मंच संचालन पूर्व सरपंच रमेश शर्मा ने किया
