भगवानपुरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

भगवानपुरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) छात्राओ को चाहिए कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही खेल को खेल की भावना से खेले । देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान है उक्त विचार गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भगवानपुरा ( ब्लॉक मांडल ) में जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं को निखारने का माध्यम टूर्नामेंट ही है वही श्रेष्ठ जीवन के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल आवश्यक है । सर्व प्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें अतिथियों का ढोल नगाड़ों से स्वागत करते हुए मंचासीन अतिथियों का तिलक माल्यार्पण एवं दुपट्टा द्वारा एवं बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत द्वारा साथ ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य शब्बीर मोहम्मद द्वारा शाब्दिक स्वागत किया गया । समारोह मे अध्यक्षता करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी ने कहा कि हार या जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, हार से हताश नहीं होना चाहिए जबकि जीत से अति उत्साहित भी नहीं होना चाहिए साथ ही उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 * 100 का हा हॉल, शौचालय व साइकिल स्टैंड के साथ ही महात्मा गांधी विद्यालय के लिए भवन निर्माण की भी मांग की । इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक सत्यनारायण शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा , सुरेश चन्द्र कोली ,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी, विभागीय प्रतिनिधि राजकुमार सुवालका रायपुर, बालमुकुंद सुखवाल जहाजपुर , पर्यवेक्षक सराणा प्रिंसिपल राकेश कुमार उदय ,आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतरा मीणा एवं स्थानीय इकाई अध्यक्ष शिव सिंह गहलोत, मण्डल उपाध्यक्ष देवीलाल शर्मा, भामाशाह कमलेश सोमाणी, सेवानिवृत अध्यापक प्रकाश माणम्या , पूर्व युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुरेश सोनी , समाज सेवी लक्ष्मी लाल सोडाणी , अशोक भंडारी, लादुलाल सिंघवी, युवा नेता विक्रम सिंह, बूथ अध्यक्ष जगदीश सोनी, दिनेश जोशी, गणमान्य नागरिक गणेश गिरी, मोहन सोनी, घीसुलाल तेली , मुकेश खटीक सोनु सेन गोरव व्यास दीपक तेली, समेत कई उपस्थित थे संचालन श्यामलाल चावला व्याख्याता ने किया ।

Tags

Next Story