भगवानपुरा में जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न

भगवानपुरा में जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न
X

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शनिवार को भगवानपुरा में संपन्न हुई । समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी ने कहा कि विद्यार्थीयो एवं विशेषकर बालिकाओं के लिए पढाई के साथ-साथ खेल अत्यन्त आवश्यक है । स्वस्थ शरीर के लिए नियमित खेल का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से ही अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है । समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुं मोहित बन्ना ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और हार से छात्राओ को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि जीतने मे जो कमी रही उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कल्पना शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की युवा पीढ़ी न केवल एक बल्कि दो परिवारों की जिम्मेदारी उठाती है इसलिए बालिका का शिक्षित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षित होगी तो दोनों परिवारों को शिक्षित करेगी ।महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है । आज महिलाए देश में विभिन्न पदो पर आसीन है वह सब शिक्षा का ही परिणाम है। इसी के साथ आज की नन्ही बालिका कल के देश का भविष्य होगी । ऐसे में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है । इस प्रकार आवासीय विद्यालयो में बालिकाएं नियमित रहकर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना नाम रोशन करती है । कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधि राजकुमार सुवालका रायपुर, बालमुकुंद सुखवाल जहाजपुर , पर्यवेक्षक सराणा प्रिंसिपल राकेश कुमार उदय ,आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतरा मीणा एवं पूर्व पंस प्रतिनिधि उम्मीदवार शिव सिंह गहलोत से.नि. अध्यापक भंवर पाराशर युवा नेता विक्रम सिंह, गणमान्य नागरिक गणेश गिरी, मोहन सोनी, पूर्वपंस सदस्य गजानंद सोनी पुष्कर खटीक महावीर शर्मा मुकेश पुरी, विभागीय प्रतिनिधि राजकुमार सुवालका रायपुर, बालमुकुंद सुखवाल जहाजपुर , राकेश व्यास पर्यवेक्षक सराणा प्रिंसिपल राकेश कुमार उदय ,आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतरा मीणा समेत कई उपस्थित थे । कार्यवाहक प्रधानाचार्य शब्बीर मोहम्मद ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया।बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । आयोजक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतरा मीणा ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जूनियर वर्ग बैडमिंटन में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्वितीय मोखुन्दा सीनियर वर्ग में प्रथम सराणा द्वितीय ब्राह्मणों की सरेरी कबड्डी जूनियर में प्रथम डाबला द्वितिय भगवानपुरा सीनियर वर्ग में प्रथम हुरड़ा द्वितीय कनेछन कला खो -खो जूनियर वर्ग में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्धितीय अमरवासी सीनियर वर्ग में प्रथम कनेछन कला द्वितीय ब्राह्मणों की सरेरी बॉलीबाल में जूनियर वर्ग मे प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्धितीय भगवानपुरा सीनियर वर्ग में प्रथम भगवानपुरा द्वितीय सराणा रहे इसी प्रकार गोला फेंक जूनियर वर्ग में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्धितीय मंगरोप तृतीय भगवानपुरा रहे जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम भगवानपुरा द्वितीय ब्राह्मणों की सरेरी तृतीय मंगरोप रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कविता पाठ में प्रथम हुरड़ा दितिय डाबला तृतीय मंगरोप ,सामूहिक गायन में प्रथम मंगरोप द्वितीय मोखुन्दा तृतीय पारोली एवं हुरड़ा नाटक में प्रथम पारोली द्वितीय मंगरोप तृतीय ब्राह्मणों की सरेरी एकल नृत्य में प्रथम सहाड़ा एवं मोखुंदा द्वितीय भगवानपुरा एवं मंगरोप तृतीय पारोली एकल गान में प्रथम कनेछन कला द्वितीय डाबला तृतीय मंगरोप एवं भगवानपुरा विचित्र वेशभूषा में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्वितीय हुरड़ा तृतीय भगवानपुरा एकाभिनय में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्धितीय मोखुंदा तृतीय भगवानपुरा एवं सराणा सामूहिक नृत्य में प्रथम मंगरोप द्वितीय पारोली तृतीय हुरड़ा रहे । इसी प्रकार सीनियर वर्ग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता पाठ में प्रथम डाबला द्वितीय कनेछन कला तृतीय सराणा सामूहिक गायन में प्रथम ब्राह्मणों की सरेरी द्धितीय मंगरोप तृतीय पारोली नाटक में प्रथम भगवानपुरा द्वितीय डाबला एवं ब्राह्मणों की सरेरी तृतीय मोखुन्दा एकल नृत्य में प्रथम सराणा द्वितीय पारोली तृतीय मोखुंदाएवं हुरड़ा एकल गान में प्रथम मंगरोप द्वितीय ब्राह्मणों की सरेरी एवं तृतीय भगवानपुरा विचित्र वेशभूषा में प्रथम सराणा द्वितीय भगवानपुरा तृतीय हुरड़ा एकाभिनय में प्रथम भगवानपुरा द्वितीय हुरड़ा तृतीय ब्राह्मणों की सरेरी सामूहिक नृत्य में प्रथम हुरड़ा द्वितीय भगवानपुरा तृतीय मंगरोप रहे । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्यामलाल चावला ने किया। सभी विजेताओ उपविजेताओ एवं तृतीय स्थान प्राप्त काने वालो को पुरुस्कार स्मृति चिन्ह दिये गये ।

Next Story