मांडलगढ़ में समझौता समिति बैठक में विवादित प्रकरणों में 28 उपभोक्ताओं को अधिशाषी अभियंता ने दी राहत

मांडलगढ़ महावीर सेन में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मांडलगढ में अधिशाषी अभियंता अर्जुन सिंह मीणा की अध्यक्षता में आज प्रातः 11 बजे खंड स्तरीय राजस्थान सरकार के आदेशनुसार प्रथम समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, मीटिंग मे सहायक अभियंता बिजोलिया, माण्डलगढ, बीगोद उपखंडो से जुडे 28 बिजली उपभोक्ताओं के विवादित प्रकरणों मे उपभोक्ताओं की सुनवाई कर मौके पर ही राहत प्रदान की गई। उपभोक्ताओं को राहत मिलने से उपभोक्ताओं ने राजस्थान सरकार, व क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल खण्डेलवाल का आभार व्यक्त किया।
ज्ञात रहे कि उक्त कार्यालय राजस्थान सरकार व क्षेत्रीय विधायक गोपाल खण्डेलवाल के प्रयास से ही माण्डलगढ में संचालित हुआ है और माण्डलगढ विधानसभा क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओ की समस्याओ का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है।
माण्डलगढ खंड स्तरीय प्रथम समझौता समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह मीणा, सहायक लेखाधिकारी शिवनारायण मीणा, सहायक अभियंता ललित मेवाडा, सहायक राजस्व अधिकारी वैभव जैन, नरेश कुमार जोशी, नूतेश सोनी आदि सदस्यों ने मिलकर बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी।