गेणोली में झमाझम बारिश से किसानों के चहरे खिले

X
By - vijay |19 Jun 2025 2:39 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेलोली में गुरुवार को सुबह से रूक रूक कर बारिश हुई बारिश से किसानों के चहरे खिले उठे बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से लोगों को देर राहत मिली बारिश से तापमान में गिरावट आई तपती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली बारिश से सड़कें भींग गई खेतों में नमी आई मौसम सुहाना हो गया लोग घरों की छतों और गलियों में निकली आए बारिश के बाद गर्म हवाएं की तीव्रता कम हो गई वातावरण ठंडा महसूस होने लगा
आवक हुई धरती पुत्र किसान खाद बीज की खरीदारी कर बुवाई की तैयारी में जुटे।
Tags
Next Story
