गेणोली में झमाझम बारिश से किसानों के चहरे खिले

गेणोली में झमाझम बारिश से किसानों के चहरे खिले
X

मांडलगढ़ महावीर सेन क्षेत्र गेलोली में गुरुवार को सुबह से रूक रूक कर बारिश हुई बारिश से किसानों के चहरे खिले उठे बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से लोगों को देर राहत मिली बारिश से तापमान में गिरावट आई तपती गर्मी से जूझ रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली बारिश से सड़कें भींग गई खेतों में नमी आई मौसम सुहाना हो गया लोग घरों की छतों और गलियों में निकली आए बारिश के बाद गर्म हवाएं की तीव्रता कम हो गई वातावरण ठंडा महसूस होने लगा

आवक हुई धरती पुत्र किसान खाद बीज की खरीदारी कर बुवाई की तैयारी में जुटे।

Tags

Next Story