गणगौर पर्व महिलाओं ने व्रत रखकर किया पूजन

गणगौर पर्व महिलाओं ने व्रत रखकर किया पूजन
X


मांडलगढ़ महावीर सेन कस्बे में सोमवार को गणगौर पर्व मनाया जा रहा पति है की लम्बी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखा सुबह से लेकर दोपहर बाद तक परम्परागत ढंग से गणगौर माता की पूजा की पूजा लिए महिलाएं घर से सज धजकर पूजा स्थल पहुंची ओर मां गौरी यानी पार्वती जी की पूजा कर परिवार में सुख शांति व पति की लंबी उम्र की कमाना की पूजा के दौरान महिलाओं ने माता पार्वती को फूल फल अक्षय ओर धूप दीप अतिंत किया लोकगीत गाए गोरी माता खूब श्रृंगार उन्हे नर वस्त्र आभूषण और सोलह श्रृंगार की सामग्री चढ़ाई गोबर से पिंड बनकर उन्हें गेहूं और से सजाया इस पिंडें की भी विधिवत पूजा को विधिवत महिलाओं ने अपनी हथेलियों में पानी ओर टूब घास कलेर गोरी शंकर को जल चढ़ाया अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की ।

Tags

Next Story