मांडलगढ़ नगर पालिका में साधाराण सभा की बैठक आयोजित

मांडलगढ़ नगर पालिका में साधाराण सभा की बैठक आयोजित
X



मांडलगढ़ महावीर सेन नगर पालिका में साधाराण सभा की बैठक आयोजित हुई नगर पालिका अध्यक्ष एवं अध्यक्ष सदस्यो ने विधायक का स्वागत किया बैठक में बैठक में शहर के सौन्दर्यौकरण एवं विकास कार्यों पर चर्चा जिसमें मुख्य मुद्दे विकास निमार्ण पर विचार एवं अनुसंधान विभिन्न राजकीय कार्योलयो के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों पर विचार विमर्श की कार्मिकों की प्रौन्नति एवं स्थाईकरण पर विचार विमर्श एवं आडिट व सुकृति प्रकरणों पर विचार विमर्श एवं जालेश्वर तालाब में नौकायन संचालन अहिंसा सर्किल से बाईपास रोड को जोड़ने के लिए मार्गधिकार में आने निजी आरजियात के सम्बन्ध चर्चा दुर्ग पर राणा सांगा की मूर्ति लगाने पर चर्चा दशहरा मैदान में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने पर चर्चा हुई बैठक में पार्षद अनीता सुराणा ने गुप्तेश्वर महादेव लिंक रोड निर्माण नई आबादी से होंडा बारी तक सीसी सड़क निर्माण वार्ड नंबर 3 में सीसी सड़क निर्माण बीज गोदाम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के प्रस्ताव सदन के समक्ष रखे बैठक में विधायक गोपाल खंडेलवाल नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी उपाध्यक्ष जफर टांक पार्षद अनीता सुराणा दुर्ग माली अशोक जाट परमेश्वर लाल मीणा दीपक नायक सुमन ओस्तवाल नीलकमल पटवा अरुण व्यास लादू खटीक इश्वर चांवरिया नजमा बानू रफीक टांक एवं अधिशाषी अधिकारी तेज भान सिंह कनिष्ठ सुरेश गर्ग कुन्दन लाल मीणा सभी पार्षद गण सहित अधिकारी स्टाफ मौजूद रहे ।

Tags

Next Story