लाडपुरा में साबलिया महादेव मन्दिर पर गुरु महाराज की अग्नि तपस्या 21 दिन की

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में पर्यटक स्थल भड़क नदी के किनारे पर डामटी बांध स्थित भगवान श्री साबलिया महादेव मन्दिर पर अग्नि तपस्या 21 दिन की चल रही है। जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि मन्दिर परिसर में पंच धूनी का समय प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक गुरु महाराज जी अग्नि तपस्या का गुणगान कर रहे हैं। जिसमें गुरु महाराज ने बताया कि उदासीन निर्माण संत का जीवन परिचय मेरा छोटा सा नाम गुरु महाराज का दिया भेष भगवान का दिया हुआ राम मुनि उदासीन है, हम उदासीन ऋषि मुनि परंपरा के संत हैं हमारे गुरुदेव का नाम 1008 उदासीन कुलभूषण परम तपस्वी पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के पूर्व अध्यक्ष महंत ब्रह्म ऋषि महाराज मुलुंड मुंबई वेस्ट मेरी अग्नि तपस्या करने का उद्देश्य है, भारत को विश्व गुरु बनाना भारत के लोग सभी स्वस्थ रहें निरोगी रहें, सभी तपस्या का उद्देश्य है, मेरा जनकल्याण हे, पूरण परमात्मा सुखी रहे सब आत्मा विश्व बने धर्मात्मा अग्नि तपस्या हमारी 21 दिन की चल रही है जिसमें सिर्फ एक ही उद्देश्य है हमारा भारत विश्व गुरु बने और भारत के सभी सनातनी एकजुट रहे धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले और धर्म के लिए सदैव खड़े रहे, हमारी उदासीन संप्रदाय का उद्गम ब्रह्मा के मानस पुत्र सनक सन्नदन सनातन सनत कुमार से हुआ है, हमारी परंपरा में अनेक दिव्य ऋषि मुनि हुए हैं।