IAS मिलिन्द व सुनील ने सभी विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की दी जानकारी

IAS मिलिन्द व सुनील ने सभी विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की दी जानकारी
X

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) । लाडपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी IAS मिलिन्द एवं सुनील ने सभी विभागों की योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी दी गई तथा विभागों के कार्मिको से शिविर को सुचारू रूप एवं व्यवस्थित एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय में लाभार्थियों से मिलकर जानकारी दी। इस डिजिटल पहल से किसानों को प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और मंगला पशु बीमा योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा। इस मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी IAS मिलिन्द, एवं सुनील, एस.डी.एम.सा.मन मोहन जी शर्मा, विकास अधिकारी संगीता व्यास, प्रशासक प्रकाश कंवर शक्तावत, ग्राम विकास अधिकारी हर्ष कुमार भट्ट, कनिष्ठ सहायक भागीरथ मीणा, ए ई. एन सा. हरिराम जी विजय, प्रधानमंत्री आवास योजना कै लाभार्थी चम्बल परियोजना विश्वकर्मा योजना kcc मैडिकल विभाग ए एन एम लाजवंती मैडम, भाजपा नेता मोहनसिंह, यशोधर वैष्णव, कस्तूर खटीक, सन्तोष मेवाड़ा, चांदमल तेली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story