सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी फलौदी ग्राम वासियों को

सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी फलौदी ग्राम वासियों को
X

बड़लियास (रोशन वैष्णव) फलोदी गांव में सुकन्या समृद्धि योजना अभियान बेटी का पैसा, बेटी का हक, उसके सपनों को दें नए पंख ग्राम वासी दीपक पांडे ने बताया की माता वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण सामुदायिक भवन फलोदी में इस अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भीलवाड़ा ब्रांच पोस्टमास्टर अंजलि सारस्वत BO रघुनाथपुर वेद प्रकाश विस्तृत जानकारी दी संयोजक गोविंद सुथार सहसंयोजक किशन गाडरी ने स्वागत सम्मान किया ज्यादा से ज्यादा संख्या मै लोगों ने खाता खुलवाया समस्त फलोदी ग्रामवासी मौजूद रहे ||

Tags

Next Story