मांडलगढ़ में बाल विवाह और सुकन्या समृद्धि योजना पर छात्राओं को दी जानकारी

मांडलगढ़ |आज तालुका विधिक सेवा समिति मांडलगढ़ द्वारा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के आदेशानुसार तथा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोर का खेड़ा में आयोजित हुआ।
शिविर में पीएलवी राजूलाल सुथार ने छात्राओं और उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह रोकथाम, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका स्वास्थ्य एवं पोषण, सम्मान, शिक्षा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता ही मजबूत समाज की नींव है।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश भाटी, कालूलाल शर्मा, मुकेश कुमार, रामकेश मीणा सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक सुना। आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना बताया गया।
