श्री भगवान चारभुजानाथ मंदिर में उद्यापन को लेकर कलश यात्रा 29 को

X
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा ग्राम पंचायत के डामटी में नव निर्मित चारभुजा नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना समारोह 29 अप्रैल से 3 मई तक होगा। भगवान सिंह शक्तावत ने बताया कि यज्ञाचार्य पं नारायण लाल शर्मा के सानिध्य में 29 अप्रेल को जल यात्रा, पंचांग पूजन मंडप प्रवेश देव पूजन, 30 व 1 मई देव पूजन, अग्नि स्थापन, हवन अधिवास, बंदोरी शाम 8 बजे, 2 मई को सहस्त्रधारा महाअभिषेक भजन संध्या रात्रि 8 बजे, 3 मई को 108 गांवों की प्रभात फेरियां, प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, कलशारोहण, पूर्णाहुति के साथ महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
Tags
Next Story