मांडलगढ़ में शिवपुराण के समापन पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

मांडलगढ़ में शिवपुराण के समापन पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
X

मांडलगढ़ नगर में शिवपुराण के समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मारवास के बालाजी मंदिर प्रांगण में कवि मोहन पूरी के सानिध्य में सभी कविगणों ने कविता पाठ किया जिसमें कवि अजय हिंदुस्तानी, ओम आदर्शी चेतन चारण, प्रभु प्रभाकर, मनीष सुखवाल, स्थानीय कवि विशाल ब्रह्मभट्ट मांडलगढ़ व आयोजन समिति से व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी, समाजसेवी विनय झँवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक जीनगर, महावीर सुथार, डॉ गणेश धाकड़,अभिषेक सुथार,भवानी शंकर ब्रह्मभट्ट,सत्यनारायण शर्मा, मनीष कुमावत,गोवर्धन झँवर, शंभुलाल गुर्जर,गोपाल सुथार, लोकेश, कपिल आदि नगरवासी मौजूद थे

Next Story