ऐतिहासिक दुर्ग के नवनिर्मित होड़ा बारी सड़क निर्माण का खंडेलवाल ने लिया जायजा

By - vijay |26 Jun 2025 5:35 PM IST
मांडलगढ़ महावीर सेन@ मांडलगढ़ ऐतिहासिक दुर्ग पर जाने के लिए नई आबादी स्थित होड़ा बारी से नवनिर्मित सड़क मार्ग का गुरुवार को विधायक खंडेलवाल द्वारा जायज लिया गया। वहीं ठेकेदारों को शीघ्र एवं सुविधायुक्त सड़क निर्माण कर आमजन की आवाजाही शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष संजय कुमार डांगी, विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य, सेवानिवृत प्राचार्य कैलाश चंद्र दरोगा, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्मभट्ट, शिक्षाविद ओमप्रकाश दरोगा सही ठेकेदार मौजूद थे।
Next Story
