शतचंडी महायज्ञ में महामंडलेश्वर जगदीशपुरी का आशीर्वाद मिला

मांडलगढ़ (महावीर सेन)। कस्बे त्रिवेणी_सेन समाज द्वारा आयोजित पंचदिवसीय शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 जगदीशपुरी जी महाराज शक्करगढ़ आगमन हुआ। महायज्ञ में बैठने वाले सभी जोड़ों व भक्तों को आशीर्वाद दिया। सेन समाज मंदिर कमेटी द्वारा जगदीशपुरी जी का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर स्वागत सत्कार किया।महाराज ने त्रिवेणी धाम के दर्शन किए। महायज्ञ में आये सभी भक्तजनों को महामंडलेश्वर ने अपनी वाणी से आशीर्वचन प्रदान किया।
महामंडलेश्वर जगदीशपुरी जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि महायज्ञ पर्व से सभी देवता प्रसन्न होते है,जीवन में सकारात्मकता,सुख,शांति,समृद्धि आती है,यज्ञ से जुड़ने वाले सदैव धर्म पथ पर चलते है। यज्ञ का महाप्रसाद सभी को प्राप्त करना चाहिये एवं अन्नदान को महादान बताया।
सभी भक्तजनों ने महामंडलेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट जमना लाल सेन ने किया।।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष श्याम लाल सेन, कोषाध्यक्ष नन्द लाल सेन, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सेन, एडवोकेट जमना लाल सेन, श्याम लाल सेन, देवकिशन सेन,राधेश्याम सेन, जगदीश सेन, भाग चंद सेन, प्रहलाद सेन, शंभू लाल सेन, भंवर सेन, रामेश्वर सेन,महावीर सेन, सचिव धन्ना लाल सेन, सह सचिव फतेह लाल सेन, शिव सेन, प्रदीप सेन, गोपाल सेन, निहाल सेन, दिनेश सेन , शान्ति लाल सेन, विष्णु सेन, पप्पू सेन, योगेश सेन, दुर्गा लाल सेन, बसंती लाल सेन सहित समाज महिलाएं पुरुष , धार्मिक बंधु उपस्थित रहे।