लाडपुरा में साबलेश्वर महादेव के महंत ने की अग्नि तपस्या

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में मंगलवार को भड़क नदी के किनारे पर डामटी बांध स्थित भगवान साबलेश्वर महादेव मंदिर के महंत अग्नि तपस्या कर भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साबलिया महादेव मन्दिर पर 21 दिन की अग्नि तपस्या चल रही है। जिसमें मन्दिर परिसर में पंच धूनी का समय प्रातः 11:30 से दोपहर 2 बजे तक गुरु महाराज अग्नि तपस्या का गुणगान कर रहे हैं। संत राम मुनि महाराजने बताया कि मंगलवार को अग्नि तपस्या में ओम श्री गुरु श्री श्रीचंद्रय नमः सभी सनातनियों पर भगवान की कृपा बनी रहे सभी सुखी रहें सभी समृद्ध हो सभी निरोगी हो,सब पर गुरु महाराज की कृपा बनी रहे,उद्देश्य है ,चेतहु नगरी तारो गांव अलखपुरुष का सुमिरो नाम कलयुगे संघे शक्ति कलियुग में संगठन में रहेंगे तो आप शक्तिशाली हैं इसीलिए मैं सभी सनातन धर्म के लोगों से आवाहन करता हूं के सभी एक जुट रहे, जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई,सब आत्मा विश्व बने धर्मात्मा अग्नि तपस्या 21 दिन की चल रही है, जिसमें सिर्फ एक ही उद्देश्य है। उदासीन संत के अग्नि तपस्या सहित कई भक्ति भाव एवं क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर आवागमन से श्रद्धा एवं भक्ति का भाव लोगों में उत्पन्न हो रहा है।