मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल ने विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं का मुद्दा उठाया


आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल ने राजस्थान विधानसभा सदन में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सा सुविधाओं को लेकर मुद्दा उठाया एवं क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्र पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल से ही न तो क्रमोन्नत हुए है।

और कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र जिला मुख्यालय व खनन क्षेत्र होने की वजह से आमजन को चिकित्सकीय सेवाएं प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

दुर्घटनाओं व गम्भीर परिस्थितियों में इलाज नहीं मिल पाने से काफी जनहानि होती है। अतः क्षेत्र के प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति को देखते हुए इनका क्रमोन्नत किए जाकर क्षेत्र में नवीन स्वास्थ्य केंद्र खोले जाकर आमजन को राहत पहुंचाए।

विधायक ने विभिन्न ग्रामीण में स्वास्थ्य केंद्रों की मांग की-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडलियास, जालिंद्री,धामनिया, बरूंदनी, नन्दराय को सामुदायिक केंद्र में व उप स्वास्थ्य केंद्र थलकला,किशनगढ़,काकरोलिया घाटी,धनवाड़ा, गेगा का खेड़ा,गेहूली,खटवाड़ा,जीवा का खेड़ा,गेंदलिया, जोजवा,भोपतपुरा, रलायता, थल कला,मंशा,खाचरोल, होडा, जितिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ग्राम भेरू खेड़ा,गोविंदपुरा, गंधेरी,धनवाड़ा, दांतडा छोटा,देवली, चौहली,गोवर्धनपुरा,बिलिया,भट्टखेड़ी,गणेशपुरा, उन्दरों का खेड़ा,सिंहपुरा, दोवनी,हाजीवास, मनकड़ी, सुरास, हिंगोनिया में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्रों की मांग की।

Next Story