मांडलगढ़ दो बैग खाद के लिए घंटों इंतजार पुलिस की निगरानी में बंटा

मांडलगढ़ दो बैग खाद के लिए घंटों इंतजार पुलिस की निगरानी में बंटा
X

आकोला रमेश चंद्र डाड मांडलगढ़ में क्रय विक्रम सहकारी समिति में गुरुवार का 560 बैग यूरिया खाद आय इस बारे में पता चलने पर 8 बजे ही सहकारी समिति कार्यालय के सामने किसानों की लंबी लाइन लग गई महिलाएं भी घंटों तक लाइन में लागी सुबह 11 बजे पुलिस और कृषि पर्यवेक्षक की निगरानी खाद का वितरण शुरू हुआ एक आधार कार्ड देकर 2,2 कट्टे वितरण किए जहां आए 560 बैंग यूरिया 3 , घंटे में खत्म हो गया अभी रबी का सीजन चल रहा है किसान का गेहूं व अन्य फसलों खाद की आवश्यकता होने लग गई है

इधर

मांडलगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत सहकारी समिति गेणोली में इस बार यूरिया खाद उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा इस संबंध में इफको प्रतिनिधि लालाराम चौधरी ने जानकारी दी किसान खाद की बढ़ती मांग सीमित सप्लाई को लेकर प्रशासन स्थाई समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं

Next Story