मानपुरा के खटीक ने दी जोधपुर में सेवाएं

X
By - vijay |15 May 2025 12:31 AM IST
काछोला! भीलवाड़ा जिले के माण्डलगढ़ तहसील के मानपुरा गाँव से जोधपुर व आस-पास के क्षेत्र में ऑपरेशन सिन्दूर के समय अपनी सेवाएं दी।जिसमे पांच एम्बुलेस भीलवाड़ा से व पांच एम्बुलेस अजमेर से थी इस सेवा के मौके पर इन लोगो ने अपने परिवार को छोड़ कर अपने देश की सेवा में लगे आज यह लोग सकुशल अपने घर को लोटे इस मे विजेश चन्देरिया (खटीक) मानपुरा से संदीप खटीक, कालूराम खटीक, देवराज आचार्य, रतन अहीर,भवानी राम गुर्जर व दिलीप कुमार आदि ने जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल में अपनी सेवाएं दी और सकुशल अपने घर आये इन्होंने कहा कि आगे भी हम अपने देश की सेवाएं देने के लिए तैयार रहेंगे।
Tags
Next Story
