मांडलगढ़ पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक

X
By - मदन लाल वैष्णव |21 May 2025 12:27 PM IST
मांडलगढ़ (महावीर सेन)। नगर के पुलिस थाने पर सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन थानाधिकारी शंकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में थाना क्षेत्र में गौ तस्करी पर पैनी नजर बनाए रखने व इससे जुड़ी संदिग्ध लोगों की जानकारी प्रशासन को प्रदान करने पर जोर दिया गया। बैठक में क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने आपस मेलजोल बनाए रखने आझात तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सजगता बरतते सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से वार्ता गई । बैठक में पूर्व नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन ब्रह्म भट्ट विधायक प्रतिनिधि मनोज सनाढ्य, नीलकमल पटवा, ओमप्रकाश ब्रह्मभट्ट, महेंद्र चौधरी, सहित अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे ।
Tags
Next Story
