पुलिस स्थापना दिवस पर मिट्ठू लाल को किया सम्मानित

X
मांडलगढ़ (महावीर सेन) कस्बे लाडपुरा गांव में आज बुधवार को मिट्ठू ने पिछले दिनों ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर के अंगों को चुन चुन कर इकट्ठा करने व पुलिस का सहयोग एवं साहसी कार्य करने को लेकर सम्मान किया। यह युवक लाडपुरा गांव का रहने वाला है।आईजी और पुलिस अधीक्षक ने आज सम्मानित किया ।
Next Story