मांडलगढ़ साधारण सभा में बिजली पानी मुद्दे को लेकर विधायक ने अधिकारी को लगाई फटकार

X
By - vijay |19 May 2025 3:57 PM IST
मांडलगढ़। महावीर सेन। साधारण सभा में बैठक छाए बिजली पानी मुद्दे सोमवार को विधायक गोपाल खंडेलवाल,की उपस्थिति व बैठक में समय पर पहुंचे अधिकारी को लगाई फटकार लगाई बैठक में शहर एवं कस्बे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं करने समय पर और विभाग जलापूर्ति के निर्देश दिए चलेगा भूमि पर अतिक्रमण हटाने , वन विभाग विकास कार्य पर चर्चा की गई। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी विधानसभा पंचायत संयोजक अनिल पारीक, भाजपा नेता मनोज सनाढ्य , इस दौरान उपखंड अधिकारी हरि मोहन शर्मा तहसीलदार , अधिशाषी अधिकारी पंचायत समिति विकास अधिकारी संगीता व्यास , बीसीएमओ गोपाल यादव , सहायक अभियंता लेखराज जांगीड़ जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे ।
Tags
Next Story
